
रायपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है। उन्हें स्वास्थ्य खराब होने केबाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबीतय ज्यादा खराब हो गई है। उन्होंने लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अटल बिहारी वाजपेयी को वेंटीलेटर में रखे जाने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करके अपनी बात रखी है।
उन्होंने कहा कि मेरे गुरु व राजनीति के अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। आप जल्द ही स्वस्थ हो कर अपने आशीर्वाद से हम सभी का मार्गदर्शन करें। अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा में स्वीकार्य नेता रहे हैं। उनकी विरोध को लेकर कभी कोई स्थिति नहीं बनी। देश के दूसरे दलों में भी अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर कोई मतभेद नहीं था।
यह भी देखे : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, देश-भर में शुरु हुआ दुआओं का दौर