छत्तीसगढ़स्लाइडर

बिजली बिल हाफ का फायदा लेना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें… गलती की तो नहीं मिलेगा लाभ…

रायपुर। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के दौरान किए गए घोषणा में से एक बिजली बिल हाफ का लाभ उपभोक्ताओं को अप्रैल में मिलने वाली बिजली बिल से मिलेगी। इसके लिए विद्युत कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है। अप्रैल माह में मिलने वाला बिल हाफ होगा।

बिजली बिल हाफ योजना को लेकर सरकार द्वारा विद्युत कंपनी को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस योजना का लाभ सिर्फ 400 यूनिट तक के स्लैब वाले घरेलू उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। कॉमर्शियल व इंडस्ट्री कनेक्शन योजना से बाहर हैं।



साथ ही दायरे में आने वाले उपभोक्ताओं को छूट के बाद मिलने वाले बिल का हर माह भुगतान करना होगा अन्यथा बकाया होने पर अगले माह इस योजना से वंचित हो जाएंगे। बिजली बिल हाफ का मतलब अगर किसी उपभोक्ता का बिल 2 हजार रुपए है तो उसे छूट के बाद लगभग 1200 रुपए ही भुगतान करना होगा।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ का भी वादा किया था। फिर सत्ता में आते ही सरकार ने इस योजना को 1 अप्रैल से लागू करने की घोषणा की है। इसके लिए विद्युत कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली है तथा अप्रैल माह में मिलने वाला बिल हाफ होगा।
WP-GROUP

सरकार ने योजना को लेकर विद्युत कंपनी को नियमों से जुड़ी गाइडलाइन भी जारी कर दी है और इसी के तहत कंपनी ने उपभोक्ताओं का डाटा भी तैयार कर लिया है। चूंकि इस योजना को लागू करते समय सरकार ने घोषणा की है कि 400 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी देखें : 

चौथी बेटी होने पर पति के डर से महिला ने नवजात को बेचा…बच्चा खरीद-फरोख्त मामले में पांच गिरफ्तार…

Back to top button
close