Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के MGM अस्पताल को नोटिस…बिना अनुमति ट्रस्ट में आधा दर्जन अतिरिक्त नाम जोडऩे पर मांगा जवाब…रेखा नायर का मिला सुराग…

रायपुर। राज्य की कांग्रेस सरकार निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के परिवार वालों द्वारा संचालित एमजीएम अस्पताल को लेकर सवाल उठाया है। इसी के चलते एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है।

नोटिस में बिना अनुमति ट्रस्ट में आधा दर्जन अतिरिक्त नाम जोडऩे पर जवाब मांगा गया है। साथ ही पिछले काफी समय से गायब रेखा नायर का ईओडब्ल्यू को सुराग मिल गया है। वह उसकी गतिविधियों पर लगातार निगाह रखे हुए हैं।

विधानसभा रेड स्थित एमजीएम आंख के अस्पताल का संचालन मुकेश गुप्ता के परिवार वाले और करीबी लोगों के द्वारा किया जाता है। बताया जाता है कि ट्रस्ट को मिले गोपनीय दान लेकर पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी।



ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान इसके कुछ साक्ष्य मिले थे। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भेजी गई थी। इसके आधार पर जिला दंडाधिकारी ने गोपनीय रूप से जांच कराई थी। इसकी पुष्टि होते ही अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों को प्रशासन को नोटिस जारी किया गया है।

उसके जरिए ही निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि ईओडब्ल्यू के अफसरों द्वारा पूरी योजना बना ली गई है।
WP-GROUP

निलंबित डीजी की स्टेनो रही रेखा नायर के बैंक खातों के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है । बताया जाता है कि जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में सभी बैंकों को पत्र भेजा गया है। साथ ही किसी भी तरह के लेनदेन करने वाले की सूचना दिए जाने की बात इसमें लिखी गई है।

ईओडब्ल्यू के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने के रेखा नायर की चल-अचल संपत्ति का मूल्याकंन भी कराया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन और रजिस्ट्री आफिस से उसकी संपत्ति की जानकारी मांगी गई है।

यह भी देखें : 

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा…ऐसी विशाल हृदयता केवल भाजपा में ही संभव…त्यागशीलता ही हम सबकी पहचान…रायपुर लोकसभा के उम्मीदवार सुनील सोनी ने कहा…मैं नहीं हम सब चुनाव लड़ रहे हैं…

Back to top button
close