छत्तीसगढ़सियासत

इसी माह हर विधानसभा क्षेत्र में होंगे संकल्प शिविर-भूपेश

रायपुर। इसी माह मार्च से प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस प्रकार पिछले चुनाव के समय मंथन शिविर का आयोजन हुआ था उसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में संकल्प शिविर आयोजन किया जायेगा। हम पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र में संकल्प शिविर करेंगे। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग की बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। श्री बघेल ने कहा कि आज रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष और उनके प्रभारी के साथ अलग-अलग बैठक हम लोग ले रहे है। इनकी शुरूआत सरगुजा से किये थे जिसमें हमारे सभी वरिष्ठ नेतागण वहां गये थे। हमारे प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, कमलेश्वर पटेल, अरूण उरांव और प्रदेश के प्रथम पंक्ति के नेतागण गये थे।


हम लोग इसी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे। आप सबने देखा कि हमारे प्रभारी पी.एल. पुनिया की प्राथमिकता में बूथ कमेटी का गठन है। वे अनेक पोलिंग बूथ में जाकर खुद ही समीक्षा किये है, जिससे कार्यकर्ताओं में जोश आया है। अभी हम लोग चर्चा कर रहे उसमें रायगढ़, जांजगीर, दुर्ग, कोरबा, बलौदाबाजार, नादंगांव जिले की समीक्षा किये और जो रिपोर्ट आ रही वह संतोषप्रद है। 70 प्रतिशत बूथों में गठन हो चुका है। आने वाले चुनाव के लिये हमारी तैयारी चल रही है। बचे हुए बूथ कमेटियों के गठन का काम मार्च महिने तक पूरा कर लिया जायेगा। मार्च महिने के बीच में ही प्रशिक्षण शुरू करेंगे। प्रभारी जी से समय लेकर अलग-अलग संभाग में, प्रत्येक विधानसभा में जाकर करेंगे।

Back to top button
close