Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के इस शहर में सुबह-सुबह घुस आया भालू, दहशत हैं लोग

महासमुंद। शनिवार की सुबह 9 बजे जंगली भालू बागबाहरा शहर में घुस गया। जिससे वार्डवासियों और राहगीरों में हडक़ंप मच गया है। वन विभाग की टीम भालू को खदेडऩे जुटी है।
बताया गया कि वार्ड 2 में पहले लोगों ने भालू को देखा। इसके बाद लोगों में हडक़ंप मच गया। भालू देखने वार्डवासियों की भीड़ भी लग गई। दहशतजदा लोगों ने भालू आने की खबर पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अफसर और कर्मचारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अभी भालू थाना के पीछे वाले क्षेत्र में है। जो एक कटीले तार में जाकर फंस गया है। हालांकि लोगों की अधिक संख्या जुट जाने के कारण भालू भी इधर-उधर भटक रहा है। उसे बाहर निकलने का जगह ही नहीं मिल रहा।
बागबाहरा शहर के सबसे रिहायशी इलाका थाना पारा के मुख्य सडक़ पर जब भालू पहुंचा तो यहां लोगों में हडक़ंप में मच गया था। भालू अभी शांति नगर सरस्वती स्कूल के पास है। थाना परिसर के कांटा तार में भालू फंसा हुआ है। जिसे वन विभाग की टीम निकालने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि भालू थक चुका है, वह चलने की स्थिति में नहीं है। जिसे कांटा तार में फंसने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक भालू के शहर में घुसने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुआ है।

यह भी देखें : दूसरे की जान बचाने वालों का सहारा बना ‘छाता’, तस्वीर देखकर आप भी तो जरूर कुछ कहना चाहेंगे….

Back to top button
close