छत्तीसगढ़

घर में लगी आग, जिंदा जली नवविवाहिता

धमतरी। जिले के बोरई थाना के ग्राम घुटकेल में मंगलवार सुबह घर मेेेें आग लगने से एक नवविवाहिता की जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयानक थी कि दोपहर बाद तक भी पूरी तरह से नहीं बुझ पाई थी। बहरहाल पुलिस मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा नवविवाहिता की मौत की वजह क्या थी। बताया जाता है कि घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, इस कारण नवविवाहिता की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापारा घुटकेल के रोशन साहू के घर में आज सुबह आग लग गई जिसमें घर के अंदर कुंती बाई साहू की मौत हो गई। बताया गया कि घर में कुंती के अलावा पति रोशन और सास-ससुर और दो ननद रहा करते थे, लेकिन आज ही वे सभी बाहर गए थे। मृतका नवविवाहिता थी और एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। इधर आगजनी की सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस के जवान पहुंच गए थे और ग्रामीणों के मदद से पुलिस जवान आग बुझाने में जुटे रहे। एएसपी केपी चंदेल ने बताया कि मृतका कुंती बाई ओडिशा से घुटकेल ससुराल आयी थी। मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है।

यह भी देखे –  होटल विराट में भीषण आग, 5 की मौत

Back to top button
close