
कुछ लोग चाय को सेहत के लिए बुरा मानते हैं और इससे परहेज करते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका चाय के बगैर गुजारा ही नहीं होता। अगर आप भी चाय के ऐसे ही शौकीन हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी।
एक शोध में ये दावा किया गया है कि जो लोग चाय नहीं पीते हैं उनकी तुलना में रोज चाय पीने वालों का दिमाग ज्यादा बेहतर तरीके से चलता है। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के सहायक प्राध्यापक और टीम लीडर फेंग लेई ने ये कई लोगों के साथ मिलकर ये शोध किया। शोध के अध्ययन के लिए 36 उम्रदराज लोगों के न्यूरोइमेजिंग डेटा को खंगाला गया।
शोध के परिणाम में पाया गया कि चाय पीने वालों के दिमाग पर सकारात्मक असर होता है। चाय बढ़ती उम्र में बदलने वाली दिमागी तंत्रों से बचाती है। शोधकर्ताओं ने चाय को सेहत के लिेए फायदेमंद माना है। उनके अनुसार चाय दिल और नसों की कमजोरी को दूर करती है।
यह भी देखें :
चालान के डर से इस युवती ने दी सुसाइड की धमकी…बीच सड़क पर फेका हेलमेट और…