क्राइमदेश -विदेश

बंद हो गई दोपहयिा, मदद के लिए दोस्त को बुलाया तो पहुंचे 11, फिर खराब हो गई नीयत और दोनों बहनों के साथ..आरोपियों ने किया…

रांची। झारखंड के लोहरदगा के अंतर्गत आने वाले सदर थाना इलाके में दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एसपी ने इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि 16 अगस्त की रात को दो नाबालिग छात्राओं के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना घटी हुई थी। घटना के बाद आरोपियों ने नबालिकों का मोबाइल छीन लिया था। 17 अगस्त को पीडि़ता के बयान के आधार पर लोहरदगा महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया था।

इसके टीम ने घटना में शामिल सभी 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा पीडि़ता से छीना गया मोबाइल अमीत बारा के घर से बरामद किया है। एसपी के मुताबिक 16 अगस्त सदर थाना क्षेत्र में नबालिक अपने पड़ोसी के साथ बाइक से घूमने आई थी। रास्ते में रेलवे पुल के नीचे जमा पानी में बाइक बंद हो गई। तब पीडि़ता ने अपने दोस्त को फोन कर मदद के लिए कहा, तो उसके दोस्त के साथ करीब 11 लड़के मदद के लिए आए। बाइक बनाने के के दौरान ही दोनों लड़कियों को अकेला पाकर युवकों ने उनके साथ बद्तमीजी शुरु कर दी और फिर सामूहिक बलात्कार किया।

यह भी देखे – दिल्ली की MOST WANTED ‘MUMMY’ गिरफ्तार, सुपारी किलिंग से लेकर फिरौती तक 113 मामलों में आरोपी

Back to top button
close