खेलकूददेश -विदेश

IPLआगाज से पहले मुंबई को लगा तगड़ा झटका… मलिंगा शुरुआत के 6 मैच से बाहर…

नई दिल्ली। आईपीएल के 12वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुंबई की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुरुआती के छह मैच से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि मलिंगा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि मैंने बोर्ड से इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए एनओसी मांगा था और उन्होंने कहा था कि ये ठीक है लेकिन सभी खिलाड़ी जो विश्व कप में जाना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नामेंट के लिए वापस आना होगा। इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मैं प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलूंगा।





WP-GROUP

उन्होंने आगे कहा कि मैंने बोर्ड से कहा कि वो मुंबई टीम को इस बारे में सूचित कर दें क्योंकि ये उनका फैसला है। मैं टी-20 लीग की कमाई खोने के लिए तैयार हूं, मैं ये अपने देश के लिए कर रहा हूं। बता दें कि पिछले सीजन में वह नहीं खेले थे। मुंबई की टीम की तरह से मलिंगा इंडियन टी-20 लीग के 8 सीजन खेले हैं। उन्होंने अभी तक 110 मैचों में 154 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 5/13 है। इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से भी 2928 रन बनाए हैं।

यह भी देखें : 

आज से IPL का आगाज… सीएसके और आरसीबी के बीच पहली टक्कर…

Back to top button
close