गुढिय़ारी में फिर टूटा कार का शीशा, मोबाइल पार

रायपुर। राजधानी में सक्रिय चोर गिरोह का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात भी गुढिय़ारी में एक घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर अज्ञातचोर महंगा मोबाइल फोन ले उड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी डा. शशिकांत निवासी नया तालाब शुभम स्टोर्स के पास गुढिय़ारी रिम्स हॉस्पिटल गोठी-मंदिर हसौद में कार्यरत हैं। 2 तारीख की रात वह अपने कार क्रमांक सीजी 04 एलपी-7450 से घर पहुंचे और घर के बाहर खाली जगह में कार खड़ी कर अपने घर चले गए। दूसरे दिन 3 जनवरी की सुबह जब वह जागे तो देखा कि उनके घर के सामने खड़ी कार का बांए ओर का शीशा टूटा हुआ है और कार में रखा सेमसंग गैलेक्सी एएस मोबाइल फोन गायब है, चोरी गए मोबाइल फोन की कीमत करीब 15 हजार रूपए है।
ज्ञात हो कि शहर में इन दिनों कार का शीशा तोड़कर उठाईगिरी करने वाले गिरोह का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। लाख प्रयास के बाद भी आरोपियों को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। हालांकि पुलिस ने अलर्ट जारी कर कार मालिकों को कोई भी कीमती सामान कार में न रखने कहा गया है। आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल चुका है। बावजूद इसके आरोपियों के संबंध में अब तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है।