
जगदलपुर। लाखों की गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को धरदबोचा है। इस दौरान इन तस्करों के पास 170 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 11 लाख रुपये आंकी गई है।
कोण्डागांव एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना केशकाल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान जगदलपुर तरफ से आ रही सफेद रंग का एसेन्ट कार को रोककर सघनता से चेकिंग करने पर करीब 170 किलो गांजा 32 पैकटों में बरामद किया गया, जब्त गांजे की कीमत 11 लाख बताई गई है। आरोपियों में इन्द्रजीत मिश्रा, युवराज केवट, जय प्रकाश सारथी शामिल है। पकड़े गए तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं। एसेन्ट कार की तलाशी लेने डिक्की में रखे 32 पैकेट जब्त किया गया। आरोपियों से गांजे के अलावा एक मोबाईल, तीन आधार कार्ड, तीन ड्रायविंग लायसेंस बरामद हुआ।
यहाँ भी देखे – BREAKING: राजनांदगांव के खुटागुड़ा मेें पुलिस-नक्सली मुठभेड़