जगदलपुर : बस्तर के ये ख्यातिनाम गजलकार नहीं रहे

जगदलपुर। बस्तर के वकील एवं प्रख्यात शायर जनाब रऊफ परवेज साहब का कल देर रात लगभग 85 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया। पच्चासी वर्षीय गज़़लकार रऊफ परवेज़ जी जगदलपुर के वयोवृद्ध रचनाकारों में से एक थे।
उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बस्तर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं बिलासपुर कमिश्रर त्रिलोक चंद महावर ने बताया कि श्री परवेजजी की विद्यार्थी जीवन में प्राय: उनके साथ बैठक होती थी।
गनी जी की दुकान पर लाला जगदलपुरी जी के साथ उनसे चर्चा काव्य गोष्ठियां घर-परिवार के साथ समकालीन साहित्य पर चर्चा भी होती थी। पिछले दिनों मेरे काव्य संग्रह शब्दों से परे पर परिचर्चा में उन्होंने शिरकत की। यह हमारी आखिरी मुलाकात थी। उनका जाना साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : मामूली विवाद पर दो मासूमों के साथ महिला ने तालाब में लगाई छलांग, तीनों की मौत