
रायपुर। पेटीएम एप के माध्यम से ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय आरोपी अनिल पांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। प्रार्थी अनिल कुमार मतवाले को क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर अपने जाल में फंसाया था। मतवाले पीओएस मशीन इन्सटाल करने का काम करता हैं। पीओएस मशीन इन्सटाल करने के दौरान अनिल के के्रडिट कार्ड को अपने पेटीएम में रजिस्टर्ड कर लिया था।
प्रार्थी के के्रडिट कार्ड को आरोपी ने पेटीएम एप के माध्यम से 24 हजार 501 की ठगी की थी। बताया गया है कि आरोपी अनिल पंाडी मूलत: भुवनेश्वर उड़ीसा का रहने वाला हैं। आरोपी से इस तरह के अन्य ठगी के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्व कर जेल भेज दिया गया हैं।
यह भी देखें :
ATM संकट: इस महीने के अंत तक बंद हो सकते हैं देश के आधे एटीएम…जाएगी हजारों नौकरियां…