Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
VIDEO: छत्तीसगढ़ : मौसम ने ली करवट…राजधानी में छाए काले बादल…भिलाई-दुर्ग में जमकर बारिश…ओले गिरे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले महीनेभर से जारी मौसम की आंख मिचौली के बीच एक बार फिर बुधवार दोपहर से ही राजधानी में आसमान पर काले-काले बादल घिर आए हैं। मौसम का ये मिजाज देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम या रात को तेज बारिश हो सकती है। वहीं भिलाई-दुर्ग में दोपहर बाद से जमकर बारिश हो रही है। इतना ही नहीं, कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।
[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]
वैसे मौसम विभाग की नियमित रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही अगले दो दिनों में मौसम ऐसे ही रहने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
यह भी देखें :