चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

वर्तमान सांसदों के टिकट कटने के फैसले पर कांग्रेस ने कहा…भाजपा को सीट जीतने वाले उम्मीदवार नहीं मिल पाएंगे…

रायपुर। भाजपा द्वारा अपने 10 वर्तमान लोकसभा सदस्यों सहित सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों का टिकट काटने के फैसले पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चौकीदार डर गया।

भाजपा आसमान से तोड़कर लाएं या पाताल से फोड़कर निकाल, भाजपा को सीट जीतने वाले उम्मीदवार नहीं मिल पाएंगे। राज्य की कांग्रेस सरकार के काम के कारण और केंद्र की मोदी सरकार के प्रति नाराजगी के कारण सभी 11 सीटों पर कांग्रेस को मिलेगी जीत।

नोट बंदी जीएसटी, 10 करोड़ रोजगार 100 दिन में काला धन की वापसी, मजबूत लोकपाल, भ्रष्टाचार की समाप्ति जैसे वादों को पूरा न कर पाने के कारण भाजपा की मोदी सरकार के प्रति जनता का गुस्सा इन 11 उम्मीदवारों के बदलने से शांत नहीं होगा। अब मोदी सरकार की रवानगी तय है।





WP-GROUP

विगत 15 वर्षों में जिस तरह से भाजपा के लोकसभा सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के हितों और हकों की उपेक्षा की और लोकसभा में कभी छत्तीसगढ़ वासियों की कोई आवाज नहीं उठाई उसके कारण पूरे प्रदेश में भाजपा के सांसदों के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त है।

भारतीय जनता पार्टी ने एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए भले ही मजबूरी में ही सही यह फैसला लिया है लेकिन इससे भाजपा को कोई चुनावी लाभ नहीं मिल पाएगा विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अपने विधायकों की टिकट काटने का यह फार्मूला आजमाया था लेकिन इस फार्मूले के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिन जिन नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया उनको भी हार मिली लोकसभा चुनाव में भी यही दोहराया जाएगा और सभी 11 सीटों पर जनता की गहरी नाराजगी के चलते भाजपा उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ेगा।

यह भी देखें : 

होली खर्च के लिए अभी निकाल लें पैसे…वरना हो सकती है ये परेशानी…

Back to top button
close