छत्तीसगढ़

सड़कों को क्षति से बचाने…होलिका दहन स्थल पर मुरुम की व्यवस्था

रायपुर। नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर इस बार होलिका दहन पर सड़कों को क्षतिग्रस्त होने से बचाने चिन्हित स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मुरूम की व्यवस्था की गई है। जोन अमले द्वारा सभी 70 वार्ड में उन स्थलों को चिन्हित किया गया है ,जहां पर होलिका दहन किया जाता है। नगर निगम द्वारा सभी नागरिकों से भी कहा गया है की कि वे निर्धारित स्थल पर ही होलिका दहन करें। तायल ने होलिकोत्सव पर निरंतर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

कांग्रेस ने जारी की सूची…नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की

Back to top button
close