
रायपुर। होली के पूर्व प्रदेश सरकार ने अनियमित कर्मचारियों को तोहफा दे रही हैं। अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने सरकार ने समिति का गठन कर दिया हैं। कुछ माह पहले छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा 14 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने मंच पर बुलाया गया था।
जहां महासंघ की ओर से मांग रखी गई थी कि अनियमित कर्मचारियों को वादों के मुताबिक जल्द से जल्द नियमित किया जाए। जिस सीएम भूपेश बघेल ने सार्वजनिक मंच पर अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण हेतु समिति के गठन की बात कही थी। उसी संदर्भ में राज्य सरकार के द्वारा आदेश जारी हो चुका है।
यह भी देखें :
आज जारी हो सकती है भाजपा की पहली सूची…केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कुछ देर बाद…