राशि के अनुसार करें ये उपाय…मिलेगा रुका हुआ धन…

कई लोगों को काफी परिश्रम और प्रयत्न के बाद भी धन या मनचाही सफलता नहीं मिलती। अगर आप का धन कहीं रुका हुआ है या आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो राशि के अनुसार ये उपाय करने से आपके धन की कमी पूरी हो जाएगी।
मेष राशि- धनप्राप्ति के लिए सबसे पहले भगवान सूर्य नारायण के दर्शन करें और लक्ष्मीनारायण भगवान को गुड़ वाली खीर का भोग लगाकर महिलाओं को खिलाएं।
वृष राशि- धनप्राप्ति के लिए सबसे पहले भगवान शिव के दर्शन करें शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर साबुत चावल अर्पित करें तथा दही खाकर ही घर से निकलें।
मिथुन राशि- धनप्राप्ति सबसे पहले देवी लक्ष्मी या दुर्गा के दर्शन करें और पांच लाल गुड़हल के फूल गणपति जी को अर्पित करें तथा गुलकंद कन्याओं को खिलाएं।
कर्क राशि- धनप्राप्ति के लिए भगवान कृष्ण के दर्शन करें और उन्हें तुलसी पत्र के साथ मिश्री माखन का भोग लगायें तथा लाल चंदन का तिलक करें।
सिंह राशि- धनप्राप्ति के लिए भगवान सूर्य नारायण के दर्शन करें और रुके धन की प्राप्ति के लिए दाएं हाथ से लाल गुलाब हनुमान जी के चरणों से स्पर्श कराकर पर्स में रखें।
कन्या राशि- धनप्राप्ति के लिए भगवान गणेश जी के दर्शन करें सफेद चावल देवी दुर्गा जी को अर्पित करें घर के मंदिर में एक सुपारी भगवान गणपति के सामने रखकर जाएं।
तुला राशि- इस राशि के लोग भगवानलक्ष्मी नारायण जी को कमलफूल अर्पित करें और पांच बूंदी के लड्डू हनुमान जी को अर्पित करें भोग लगाकर छोटे बच्चो को दें।
वृश्चिक राशि- इस राशि के लोग धनप्राप्ति के लिए दो तुलसी के पौधे विष्णु मंदिर में लगायें और व्यापारिक यात्रा करने से पहले श्री राम स्तुति का पाठ जरूर करें।
धनु राशि- धनप्राप्ति के लिये हनुमान जी का दर्शन करें और पांच पान के पत्तों पर पीली मिठाई रखकर पीपल के नीचे रखें तथा केसर का तिलक करें।
मकर राशि- धनप्राप्ति के लिए देवी गायत्री के दर्शन करें और किसी भी महत्वपूर्ण काम पर जाने से पहले सफेद फूल अपने साथ लेकर जाएं तथा चींटियों को शक्कर खिलायें।
कुम्भ राशि- धनप्राप्ति के लिये केले के पेड़ के नीचे शुद्ध देसी घी का दीपक जलायें और किसी भी काम पर जाने से पहले हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
मीन राशि- इस राशि के लोग धनप्राप्ति के लिये केसर का तिलक भगवान विष्णु को करें और वही तिलक अपने माथे पर लगाकर घर से निकलें देवी लक्ष्मी को पेठे का भोग लगायें।
यह भी देखें :