BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ : चित्रकोट विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होगा मतदान… 24 को नतीजे…आचार संहिता लागू…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं यहां 24 अक्टूबर को नतीजे सामने आ जाएंगे। चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से विधायक के बतौर दीपक बैज ने जीत दर्ज की थी।
वहीं बस्तर लोकसभा से पुन: वे सांसद निर्वाचित हुए हैं। इस वजह से यह विधानसभा सीट अब तक रिक्त थी। इसके साथ ही चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
आपको बता दें कि आज केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया।
महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ ही कुछ अन्य राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव भी होना है। चुनाव आयोग की ओर से इनकी तारीखों का ऐलान भी किया गया है। इसमें चित्रकोट विधानसभा भी शामिल है।
यह भी देखें :