क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

युवक को हो गया था पत्नी की नाबालिग बहन से प्यार…इंकार किया तो …मरने से पहले ली सेल्फी और भेज दिया…

रायपुर। आरंग के एक युवक को अपनी ही पत्नी की नाबालिग बहन से प्यार हो गया था। लेकिन यह प्यार एकतरफा था। नाबालिग युवती हमेशा इससे इंकार करती रही। इसी बता को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ और दोनों अलग-अलग रहने लगे।

इस बीच युवक ने फांसी लगाते हुए सेल्फी ली और फोटो अपनी पत्नी की नाबालिग बहन को भेज दिया। फिर फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली। पत्नी की नाबालिग बहन ने वाट्सऐप देखा, तब मामले का खुलासा हुआ है।



आरंग निवासी आकाश आहूजा ने राजधानी के कबीरनगर निवासी एक युवती से प्रेम विवाह किया था। करीब दो साल बाद आकाश अपनी पत्नी की नाबालिग बहन से एकतरफा प्यार करने लगा। इसकी जानकारी पत्नी को हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा।

इसी वजल से उसकी पत्नी पिछले कुछ माह से अपने मैके कबीरनगर आ गई थी। इस बीच आकाश अपनी पत्नी की नाबालिग बहन को लगातार फोन और वाट्सएप मैसेज किया करता था। लेकिन युवती हमेश उसे इंकार करती थी।
WP-GROUP

घटना वाली रात में उसे मैसेज करके प्यार कर इजहार किया। नाबालिग ने फिर मना कर कर दिया। इसके बाद आकाश ने अपने कमरे में फंदा लगाया और फांसी लटकते हुए सेल्फी ली। इसके बाद नाबालिग को सेल्फी का फोटे भेज दिया। नाबालिग ने रात में मैसेज नहीं देखा। अगले दिन सुबह वाट्सऐप चेक किया।

इसके बाद उसकी सेल्फी देखकर आकाश को फोन किया। उसने फोन नहीं उठाया। फिर वह आरंग गई और मृतक के भाई को वाट्सऐप दिखाया। इसके बाद उसके परिजन मृतक के घर गए, तो वह भीतर कमरे में फांसी पर लटके मिला। पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें : 

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर ड्राइवर-हेल्पर को गिफ्ट में दिया घर… कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश…

Back to top button
close