
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद एवं डीकेएस अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पुनीत गुप्ता ने अपने वकील के जरिए आज गोलबाजार थाना से अपने खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी मांगी है।
ज्ञात हो कि डीकेएस अस्पताल के अध्यक्ष द्वारा गोलबाजार थाने में डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ डीकेएस अस्पताल में अध्यक्ष पद पर रहते हुए करोड़ों की अनियमितता, धोखाधड़ी एवं दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
इधर डॉ. गुप्ता ने अपने खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी मांगने के लिए अपने वकील हितेंद्र तिवारी के माध्यम से आवेदन किया है। वकील ने आवेदन में उल्लेख किया है कि पक्षकार डॉ. पुनीत गुप्ता के विरुद्ध दर्ज प्रथम सूचना पत्र की प्रति की न्यायिक कार्य हेतु आवश्यकता है।
हाईकोर्ट द्वारा रिट पीटिशन 145/2016 के फैसले की कॉपी भी लगाई गई है, जिसके आधार पर यह दावा है कि आरोपी को उसके विरुद्ध दर्ज एफआईआर की कॉपी दिया जाना अनिवार्य है।
यह भी देखें :