वायरलस्लाइडर

पत्नी की हरकतों से परेशान हो गया पति…जब भी मांगता है खाना…दे देती है लड्डू…तंग आकर पहुंचा परामर्श केंद्र…तो अधिकारी भी…

मेरठ में इन दिनों एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी अपने पति को खाने में सिर्फ लड्डू देती है। पति इस बात से परेशान हो चुका है और उसने मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उसकी कहानी को सुनकर तो अधिकारी भी हैरान हो गए हैं। और भी अजीब बात ये है कि पत्नी पति की सेहत और भले के लिए उसके साथ ऐसा कर रही है।

पत्नी तांत्रिक के कहने पर पति को खाने में लड्डू दे रही है। वह सुबह चार बजे और शाम को चार बजे से पहले पति को लड्डू खिलाती है और उसके इस कदम के चलते दोनों के रिश्ते में भी दरार आनी शुरु हो गई है।



रिपोर्ट के मुताबिक दौराला की रहने वाली महिला की शादी 10 साल पहले बिजनौर के शख्स से हुई थी। पारिवारिक जीवन सुखी था लेकिन अचानक पति की तबीयत खराब हो गई।

डॉक्टर को दिखाने के बावजूद तबियत में सुधार नहीं हुआ लेकिन इलाज से कोई फायदा न होता देख पत्नी एक तांत्रिक के पास इस बारे में सलाह लेने के लिए पहुंच गई। तांत्रिक ने महिला को पति को सुबह 4 बजे से पहले और शाम को 4 बजे से पहले लड्डू खिलाने की सलाह दी और यह बात पति के लिए परेशानी की वजह बन गई है।
WP-GROUP

पति जब भी पत्नी से खाना मांगता है तो उसे बदले में लड्डू ही मिलता है। इस अजीब मामले से परेशान होकर पति मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर के पास पहुंचा। यहां के अधिकारी भी इस बारे में सुनकर हक्के बक्के रह गए। उनका कहना है कि वह टूटते रिश्तों और पारिवारिक तनाव को कम करने का काम तो कर सकते हैं लेकिन अंधविश्वास का इलाज तो उनके पास भी नहीं है।

यह भी देखें : 

VIDEO: सेल्फी की ऐसी दीवानगी नहीं देखी होगी कहीं…ट्रेन के अंदर कैमरा लगाकर लडक़ी ने किया खुद का फोटोशूट… दिए ऐसे-ऐसे पोज कि यात्री…

Back to top button
close