छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

रायपुर : कमरे में मिली युवक की लाश…MATS कॉलेज में करता था काम…

रायपुर। कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में युवक की लाश मिलने से पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड निवासी मृतक राहुल शर्मा कंचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक फ्लैट में किराये से अपनी मां के साथ रहता था।





WP-GROUP

वह मैट्स कॉलेज में काम करता था। कुछ दिनों से उसकी मां किसी काम से बाहर गई हुई थी। युवक के मोबाईल पर मां के द्वारा फोन करने पर नहीं उठाये जाने से वह घर आकर देखी तो युवक कमरे मृत अवस्था पड़ा हुआ था। लाश के पास शराब की बोतल रखी थी। फिलहाल पुलिस व फोरेंसिक टीम का कहना है कि जांच के बाद ही सामने आएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

यह भी देखें : 

रायपुर प्रीमियर लीग: लीडिंग एलेवन और जीनियस-11 ने जीते मैच…

Back to top button
close