छत्तीसगढ़

हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक महेन्द्र भाई (महर्षि) की काया पंचतत्व में विलीन

रायपुर। जवाहर नगर निवासी हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक महेन्द्र भाई फौजदार (महर्षि) का शनिवार देर रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह 11 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट में किया गया। स्व. महेन्द्र भाई फौजदार का मठपुरैना बस्ती भारत माता मंदिर निर्माण प्रकल्प में अहम योगदान रहा है। वे इमरजेंसी के दौरान 19 महीने तक जेल में भी रहे। वे अपने विद्यार्थी जीवन में कई वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे।

स्व. फौजदार को श्रद्धांजलि देने के लिए कल सोमवार को रायपुर के एमजी रोड़ स्थित दादाबाड़ी में एक शोकसभा का आयोजन किया जाएगा।

यहाँ भी देखे – आईएएस अफसरों का तबादला: अवनीश शरण कवर्धा, महादेव कावर को बेमेतरा और डोमन सिंह मुंगेली कलेक्टर, पढ़े पूरी खबर

Back to top button
close