Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

भाजपा ने शुरू की लोकसभा क्षेत्र के विधानसभावार बैठक…रायपुर के दक्षिण में आज…बृजमोहन अग्रवाल करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी लोकसभावार कार्यकर्ताओं की बैठक प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में दक्षिण विधानसभा की बैठक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के आतिथ्यि में 18 मार्च को होगी। बैठक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यालय तत्पर में 3 बजे आयोजित की गई है।



महासमुंद लोकसभा की बैठक 18 मार्च को बसना, कुरूद, बिन्द्रनवागढ़, में आयोजित की गई है। बसना में अशोक बजाज, इंदरचंद चोपड़ा, रघुनंदन साहू, त्रिलोचन पटेल वक्ता होंगे। कुरूद में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, चुन्नीलाल साहू, रामू रोहरा वक्ता होंगे। बिन्द्रानवागढ़ में श्रीमती रंजना साहू, रघुनंदन साहू, अर्चना चौबे, डमरूधर दीवान वक्ता होंगे।
WP-GROUP

19 मार्च को सराईपाली, खल्लारी, राजिम, धमतरी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सराईपाली में पूनम चंद्राकर, संदीप शर्मा, अनिता पटेल वक्ता होंगे। खल्लारी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, रामलाल चौहान, चंद्रहास चंद्राकर, राजिम में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, चुन्नीलाल साहू, शंकर अग्रवाल व धमतरी में अशोक बजाज, निरंजन सिन्हा, संतोष उपाध्याय वक्ता होंगे।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव: पहले चरण के लिए अधिसूचना आज से…25 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं नामांकन…

Back to top button