छत्तीसगढ़सियासत

सरकार की विकास यात्रा पर भूपेश ने उठाए सवाल, कहा-यात्रा सरकारी तो अमित शाह का क्या काम ?

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के विकास यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल से विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत कर रहें हैं, यदि विकास यात्रा सरकारी है तो इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का क्या काम है? उक्त बातें उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कही।
श्री बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी पैसे से भाजपा का प्रचार किया जा रहा है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और कोर्ट में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विकास यात्रा को अटल का नाम देना उस महान आत्मा का अपमान हैं। आमंत्रण पत्र में नरेंद्र मोदी, डॉ रमन सिंह और पं दीनदयाल उपाध्याय की फोटो हैं, लेकिन अटल जी की फोटो ही नहीं हैं। विकास यात्रा के पहले चरण और दूसरे के बीच सरकार के विकास की कलई खुल गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि यदि विकास ढूंढना हैं तो हमारे साथ चले, हवाई मार्ग से नहीं, बल्कि सड़क मार्ग से।

यह भी देखें : प्रशांत किशोर की संस्था का सर्वे: मोदी नंबर-1, राहुल-केजरीवाल में ज्यादा अंतर नहीं, महिला सुरक्षा मुख्य मुद्दा, किसानो की समस्या दूसरे नंबर पर 

Back to top button
close