अन्य

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा गुरुवार…

मेष- मेहनत करनी पड़ेगी, संतान का सहयोग मिलेगा, धन लाभ के योग हैं.

वृषभ– नया काम न करें, भावनाओं पर नियंत्रण रखें, सेहत का ध्यान रखें.

मिथुन– छोटी लाभदायक यात्रा के योग हैं. नए अवसर मिलेंगे. खर्चों पर काबू रखें.




कर्क- करियर में चुनौतियों का सामना होगा, संबंधों पर ध्यान दें, शांति बनाए रखें.

सिंह- मन अच्छा बना रहेगा, परिवार के तनाव कम होंगे. संतान के लिए शुभ सूचना मिलेगी.

कन्‍या- काम टाल देना बेहतर होगा, दूसरे के मामले में हस्तक्षेप न करें, केले का दान करें.


WP-GROUP

तुला- पद प्राप्ति के योग हैं. आर्थिक रूप से लाभ होगा, धन खर्च पर नियंत्रण रखें.

वृश्चिक- तनाव में कमी होगी, धार्मिक स्थल या मंदिर जाएंगे, जीवनसाथी को सफलता मिलेगी

धनु- करियर में सफलता और बदलाव का योग है, धन लाभ के योग हैं, विवाह तय हो सकता है.




मकर- सेहत के मामले में लापरवाही न करें, धन के मामले में सावधानी रखें, केले का दान करें.

कुंभ- दांपत्य जीवन का ख्याल रखेंगे, दूसरों का बोझ सिर पर न लें, ईमानदारी बनाए रखें.

मीन- करियर की समस्याएं हल होंगी, धन लाभ के योग हैं, खान-पान और स्वभाव पर ध्यान दें.

यह भी देखें : 

संसद में प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को कहा देशभक्त…विवादित बयान पर मचा हंगामा…

Back to top button
close