छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: डगनिया के रिहायसी इलाके में बनाया गया कचरा डंपिंग यार्ड…उल्टी-दस्त से लोग परेशान…मोहल्ले वासियों ने बंद कराने किया प्रदर्शन…

रायपुर। राजधानी के डगनिया तालाब के पास बने कचरा डंपिंग यार्ड को बंद करने रविवार को स्थानीय निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। काफी संख्या में मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी की।





WP-GROUP

लोगों का कहना है कि रिहायसी इलाके में कचरा डंपिंग यार्ड होने से आस पास के लोग बीमार हो रहे हैं। पिछले कई हप्तों से वहां रहने वाले बच्चे-बड़े उल्टी-दस्त से परेशान हैं। निगर प्रशासन को शीघ्र ही यहां से डंपिंग यार्ड को बंद करना चाहिए। ज्ञात हो कि डगनिया में आयुर्वेदिक कॉलेज के पीछे डंपिंग यार्ड बनाया गया है।

यह भी देखें : 

सुशांत सिंह राजपूत ने आखिर क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?

Back to top button
close