Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नितिन भंसाली के इस्तीफे पर अमित जोगी ने किया फेसबुक पर पोस्ट… भूपेश बघेल पर कशा तंज…कहा…मुख्यमंत्री तो प्रधानमंत्री से ज्यादा फेंक रहे हैं…

रायपुर। जनता कांग्रेस जे के प्रमुख प्रवक्ता, कोर कमेटी सदस्य, स्टार प्रचारक और रायपुर शहर और ग्रामीण के जिला अध्यक्ष नितिन भंसाली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी के नाम पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। इस्तीफा देने का कारण उन्होंने व्यक्तिगत कराण और कुछ अन्य वजह को बताया है।




इसके बाद अमित जोगी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कशा है। उन्होंने लिखा है कि क्या अब विपक्षी दलों के प्रवक्ताओं को सच बोलने, बयान जारी करने और सरकार को आईना दिखाने के लिए मुख्यमंत्री और उनके सलाहकार-मंडल इतना प्रताडि़त करेंगे कि वे राजनीति से ही सन्यास ले लें।
WP-GROUP

हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न केवल फेकने बल्कि असहिष्णुता के मामले में भी प्रधानमंत्री से बहुत आगे लिकलते जा रहे हैं। इसलिए आज सुबह जो मैंने उन्हें उपाधि दी थी- #CG_के_मोदी– वो शाम को और उनपर फिट बैठती नजर आ रही है। आप एक की आवाज दबाओगे, सैकड़ों और आवाजें उठेंगी।

यह भी देखें : 

रात दो बजे तक BJP में चला मंथन…आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची…

Back to top button
close