बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1600 पार… कुल 5407 संक्रमितों में 3775 हो चुके है डिस्चार्ज… अब तक 24 की मौत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढऩे के साथ प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संया 1608 पहुंच गई है, वहीं अब तक प्रदेश में मिले 5407 संक्रमित मरीजों में 3775 लोग स्वस्थ हो चुके है, जबकि मृतकों की संया 24 ही है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे है। रविवार को भी प्रदेशभर में 159 नये संक्रमित मरीज मिले है।
ये मरीज क्रमश: जिला रायपुर से 36, सरगुजा 26, बस्तर 25, कोरबा 14, दुर्ग 08, बलौदाबाजरा व कांकेर से 07-07, बेमेतरा 06, दंतेवाड़ा 05, कोण्डागांव, नारायणपुर, बिलासपुर व जांजगीर-चांपा से 04-04, राजनांदगांव 03, कोरिया 04 तथा गरियाबंद, मुंगेली, रायगढ़ व बलरामपुर 01-01 मरीज मिले थे।
इस तरह प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संया बढ़कर 1608 पहुंच गई है। हालांकि बीते दिन 117 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक कुल 3775 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके है। संक्रमित मरीजों में अब तक 24 लोगों की जानें भी गई है।