छत्तीसगढ़

संकल्प रैली के लिए भाजयुमो ने की विधानसभा स्तरीय बैठक…

धमधा। आगामी 2 मार्च को होने वाली विजय संकल्प रैली के संबंध में आज धमधा में बैठक रखी गई।



जिसमें मुख्य रूप से साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना व जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन, विकाश हरड़े, प्रदेश भाजयुमो के सदस्य ज्वाला सिंह, अनुराग चौबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश साहू, उपद्यसक्ष दीपक चौहान, ब्रजेन्द्र दानी, पत्रकार प्रदीप ताम्रकार, युवा मोर्चा धमधा मण्डल अध्यक्ष आरुणी दानी, मोंटू गुप्ता, हर्ष साहू, आनंद गौतम, भाजयुमो पांचो मण्डल के अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी को दोबारा लाने का संकल्प लिया और आगामी बाइक रैली के लिए दिशा तय किए गए।

यह भी देखें : 

धमधा भाजपा युवा मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

Back to top button
close