छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की जेल में बंद 5 कैदियों की मौत… 70 से अधिक संक्रमित… बंदियों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मरीजों और मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं, प्रदेश की जेलों में बद कैदी भी अब कोरोना की जद में आने लगे हैं। जेलों में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने कैदियों को छोड़ने का फैसला लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कानूनविदों की हाईपावर कमेटी के निर्णय के बाद प्रदेश के जेलों से कैदियों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रक्रिया जारी है। बता दें कि प्रदेश के जेलों में अब तक 70 कैदी संक्रमित हो चुके है और रायपुर, दुर्ग केंद्रीय जेल में अब तक 5 कैदियों की मौत हो चुकी है।

Back to top button
close