छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी बचाने VIDEO हो रहा वायरल…दिखाया गया सरकार की योजनाओं को…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार आम लोगों की सरकार बनाने का दावा करते हुए नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के नारे के साथ चुनावी मैदान में कूदी थी। पार्टी ने दावा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो यह छत्तीसगढिय़ों की सरकार होगी।

सत्ता पर काबिज होने के बाद कांग्रेस ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को संवारने का बीड़ा उठाया है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है जिसमें इस स्लोगन को विस्तार से बताने और दिखाने का प्रयास किया गया है। जो जानकारी आई है उसके मुताबिक यह वीडियो रायपुर के गुरप्रीत सलुजा ने बनाया है। इस वीडियो में धमतरी के गंगरेल बांध, सोंढूर के साथ नरवा, गरवा और गौठान को दिखाया गया है।



वीडियों में बताया गया है कि किस प्रकार से सरकार नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को संवार कर विकास की धारा को आगे बढ़ाया जाएगा। छोटे-छोटे नरवा को बांधने से पानी को सिंचित किया जाएगा और इससे खेतों को पर्याप्त पानी मिलने के साथ ही भू-जलस्तर को बढ़ाया जाएगा। इससे खेत-खार, बाड़ी में हरियाली आएगी और किसानों की चिंता दूर होगी।

खेतों में लगे फसलों को बचाने के लिए गरवा को गौठानों में रखा जाएगा। वहां से गोबर को संग्रहित कर घुरवा में डाला जाएगा और उससे जैविक खाद बनाया जाएगा और बाड़ी में सब्जी उत्पन्न कर आय बढ़ाया जाएगा। नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को बचाने के लिए सबको मिल जुल कर काम करने की सिख दी गई है। वहीं जो विडियों बनाया गया है उसका कांसपेट धमतरी कलेक्टर का था। जिसे मूर्तरूप गुरप्रीत सलूजा ने दिया हैं।

 

 

 


WP-GROUP

यह भी देखें : 

मोदी कहां से लड़ेंगे चुनाव शनिवार को होगा ऐलान…पार्टी की बैठक में राजनाथ, गडकरी सहित कई बड़े नामों की सीटों की भी होगी घोषणा…

Back to top button
close