छत्तीसगढ़वायरल

खेत बरबाद कर रहा था बैल…युवक ने मारा पत्थर…मौत…फिर मालिक ने तीन महीने बाद ऐसे लिया बदला…

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बैल को पत्थर मारने पर युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। बैल के मालिक पर युवक की हत्या का आरोप लगा है। मामला दंतेवाड़ा के मोलसनार गांव का है। यहां युवक मंगलू ने खेत की फसल बर्बाद कर रहे बैल को एक पत्थर क्या मार दिया था।

युवक के पत्थर मारने के 3 महीने बाद बैल की मौत हो गई। इसके बाद युवक ने बैल के बदले दूसरा बैल खरीदकर भी दिया, लेकिन बैल के मरने के गम में बैल मालिक लिंगो बारसा बदले की भावना से मौके की तलाश में था। मौका पाकर धारधार हथियार से मंगलू कुंजाम को मौत के घाट उतार दिया।



दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 माह पूर्व भांसी थाना क्षेत्र के मोलसनार गांव में मंगलू कुंजाम अपने खेत मे था। इसी दौरान फसल बर्बाद कर रहे एक बैल को पत्थर मारकर भगाया। पत्थरबाजी को बैल मालिक लिंगो बारसा देख रहा था। इसके तीन महीने बाद उस बैल की मौत हो गई। इस बात को लेकर दोनों में तकरार हुई।

मंगलू ने गलती स्वीकारते हुए लिंगो को बैल के बदले दूसरा बैल भी दे दिया, लेकिन बैल खोने के गम में लिंगो के मन मे बदले की भावना पनप रही थी और अकेला देखकर लिंगो ने मंगलू को धारधार हथियार से हत्या कर बैल की मौत का बदला ले ही लिया।
WP-GROUP

पुलिस के मुताबिक एक युवक का शव बीते दिनों मिला था, लेकिन वहां से कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला। जांच-पड़ताल के बाद युवक की पहचान मोलसनार निवासी मंगलू के रूप में की गई।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि करीब तीन महीने पहले मृतक का गांव के ही लिंगो से विवाद हुआ था। बैल की मौत के बाद से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। पुलिस ने लिंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

यह भी देखें : 

राज्यपाल से नवनियुक्त मुख्य सचिव मण्डल ने की मुलाकात…राज्योत्सव में शामिल होने दिया आमंत्रण…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471