छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : राहुल गांधी ने दिए संकेत…. राइट-टू-एजुकेशन की तर्ज पर राइट-टू-हेल्थ स्कीम…घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस…2030 तक का तय किया टारगेट

रायपुर। राइट टु एजुकेशन की तर्ज पर अब कांग्रेस राइट टु हेल्थ स्कीम लागू कर सकती है। छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस स्कीम को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय का अधिकार है कि उसे अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा मिले। इस स्कीम को मूर्तरूप से लागू करने के लिए कांग्रेस ने 2030 तक का लक्ष्य तय किया है। छत्तीसगढ़ में भी नई सरकार बनने के बाद से ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव राज्य में स्वास्थ्य की व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं। उन्होंने भी कहा है कि वे यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम लागू करेंगे। जिससे प्रत्येक छत्तीसगढिय़ा को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा। इसे लेकर वे गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कई बैठकें भी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लेकर की है।





WP-GROUP

आपको बता दें कि शुक्रवार को राजधानी में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ वर्कशॉप में शामिल होने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने विशेषज्ञों से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने चिकित्सा शिक्षा को भी बेहतर बनाना होगी।

इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंनेे कहा कि संसाधनों को मजबूत करने और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के वे पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी योजना को लागू करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाना सबसे जरूरी है। बिना बजट के कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती।



उन्होंने चिकित्सा शिक्षा को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि छात्रों को बेहतर माहौल और बेहतर शिक्षा मिलेगी तो निश्चित रूप से इसका लाभ आगे चलकर मिलेगा। उन्होंने लोगों से मिले सुझावों पर गंभीरता से मंथन किए जाने और उन पर अमल किए जाने की बात कहते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य सुविधा बेहतर कैसे हो, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा किस तरह से मिल सके, इसके लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा।

 

यह भी देखें : 

VIDEO: राइट टू हेल्थ स्कीम के लिए कांग्रेस गंभीर : राहुल गांधी

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471