छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: क्षेत्रीय विधायक विकास की पहल…आम लोगों को मिली सौगात…खुला हमर अस्पताल…स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ…उपाध्याय ने कहा बड़ी अबादी को मिलेगा फायदा…

रायपुर। बुधवार को पश्चिम विधानसभा के गुढिय़ारी परिक्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा 30 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक सुसज्जित हमर अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा किया गया इस अस्पताल के शुभारंभ में पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय भी उपस्थित थे इस अस्पताल की सबसे बड़ी खाशियत ये है कि ये पूर्णत: पेपर लेस एवं कम कैशलेस अस्पताल है इस अस्पताल में 42 टेस्ट,154 निशुल्क दवाइया,अत्याधुनिक सुसज्जित लेब,सोनोग्राफी,एक्सरे,दंत चिकित्सा,छत्तीसगढ़ का पहला आदर्श टीकाकरण केंद्र,मॉड्यूलर डार्क रम,गर्भवती महिलाओं का पंजीयन,जांच व टीकाकरण,शिशु पंजीयन ओर आपातकालीन 24 घंटे लगातार सेवा उपलब्ध है अर्थात कुल मिलाकर हर प्रकार सभी सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी।



इस अस्पताल की मांग पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से कर रहे थे। जिसे आज पूरा कर जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात दी हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कहा कि जनता के हित मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार का काम जनता को सीधे फायदा पहुचांना है सरकारी की जो भी जन हित योजना है उसे सीधा जनता तक पहुचाया जाएगा।


WP-GROUP

विकास उपाध्याय ने कहा कि सरकार की जनहित योजनाओं को सीधे जनता तक पहुचाने का काम किये है जिससे जनता को हर सुविधा मिल सके आज इस अस्पताल के शुभारंभ होने से मध्यम वर्गीय,गरीब परिवार एवं सभी वर्गों को सीधे फायदा पहुचेगा यहाँ गर्भवती महिलाओं की जांच एवं आधुनिक टीकाकरण केंद्र अत्याधुनिक सुसज्जित प्रयोगशाला है और साथ ही सुबह से रात तक लगातार जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर इलाज मिलेगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: छोटे-छोटे भू-खण्डों को बनाए गार्डन…विधायक ने सरोवर-धरोहर योजना का किया निरीक्षण…प्रथम सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी किया अवलोकन…विकास ने अधिकरियों को दिए निर्देश…

Back to top button
close