Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

CM की आलोचना करने पर BJP नेता पर डाली स्याही फिर पहनाई साड़ी… देखिए VIDEO…

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर से शिवसेना के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी सामने आई है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक बुजुर्ग नेता के साथ मारपीट की है और नेता पर काली स्याही डाल दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने भाजपा नेता को साड़ी पहनाने की कोशिश की है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



मिली जानकारी के अनुसार जिस बीजेपी नेता पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के द्वारा कालिख डाली गई और उसे साड़ी पहनाने का प्रयास किया उसने राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे किसी मुद्दे को लेकर आलोचना की थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से शिवसेना के कार्यकर्ता बीजेपी नेता को चारो तरफ से घेरे हुए हैं और कोई मार रहा है तो कोई कपड़े पकड़कर खींच रहा है।

Back to top button
close