क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

वाट्सएप की डीपी में दंतेवाड़ा कलेक्टर की तस्वीर लगाकर अधिकारियों से मांगे पैसे, कलेक्टर ने एसपी से की शिकायत

दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार की डीपी में तस्वीर लगाकर पैसे वसूलने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने दंतेवाड़ा एसपी से उक्त नंबर सहित इस प्रकरण की शिकायत की है।

इंटरनेट मीडिया में दूसरों की डीपी लगाकर फर्जीवाड़ा करना अथवा लोगों से पैसे मांगना ठगी का सबसे सरल ढंग बनते जा रहा है। ऐसे ढेरों प्रकरण हुए जिसमें लोगों ने ठग को अपना परिचित समझकर पैसे भी दे दिए। इस बीच ठगों का साहस अब इतना बढ़ गया है कि वे कलेक्टर तक को नहीं छोड़ रहे हैं।

दंतेवाड़ा कलेक्टर के नाम पर ठगी का ऐसा ही प्रयास किया गया है। हैकर ने वाट्सएस की डीपी में कलेक्टर की फोटो लगा रखी है। उसने डीपी वाले नंबर से कई अधिकारियों को पैसों के लिए संदेश भेजे। अधिकारियों से इस तरह की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने जब इसकी जांच करवाई तब ये सही पाया गया।

कलेक्टर ने वाट्सएप पर मोबाइल नंबर-8179240441 की स्क्रीन शाट लेकर दंतेवाड़ा एसपी से इसकी शिकायत की है। फोन करने पर उक्त नंबर आउट आफ सर्विस बता रहा है। कलेक्टर ने कहा कि इस मामले की वो एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे।

Back to top button
close