
रायपुर। धान खरीदी को लेकर राज्य के कई जिलों में मचे बवाल के बीच एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है। राज्य सरकार ऐसे सभी किसानों का धान खरीदेगी जिनके लिए टोकन जारी हो चुका है। वहीं धान फड़ में जा चुका धान भी खरीदा जाएगा।
ज्ञात हो कि इस समय राज्य के कुछ जिलों में धान खरीदी में आए व्यवधान के बीच कल खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने मंत्रालय में अफसरों की बैठक लेकर धान खरीदी में आ रहे दिक्कतों का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया था। खाद्यमंत्री ने भी स्पष्ट कर दिया था कि ऐसे किसान जिन्होंने टोकन लिया है, उनसे धान खरीदा जाएगा।
वहीं बारदाने की कमी पर उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया था कि जिन समितियों में आवश्यकता से अधिक बारदाना गया है, उन्हें तत्काल वापस मंगाया जाए ताकि धान खरीदी में किसी तरह की रूकावट न आए। ज्ञात हो कि आज धान खरीदी का अंतिम दिन है, पूर्व में यह तिथि 15 फरवरी निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 20 फरवरी किया गया था।
इधर एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है कि राज्य सरकार धान बोनस को लेकर बजट में पृथक से प्रावधान करने वाली है, इसके लिए 5 हजार करोड़ का विशेष प्रावधान किया जाएगा। वर्तमान में 1815 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी हो रही है, वहीं राज्य सरकार ने 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया था। ऐसे में अंतर की राशि को न्याय योजना के नाम से किसानों के खाते में जमा कराया जाएगा।
यह भी देखें :