
रायपुर। रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम परसतराई के पास खारून नदी के किनारे एक युवक की अधजली लाश मिली है। लाश की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम परसतराई के पास खारून नदी के किनारे एक अधजली लाश पड़ी हुई है। मौके में पहुंची पुलिस ने जब लाश बरामद कर उसका पंचनामा की तो पता चला कि लाश प्रदीप कुमार निर्मलकर ग्राम सांकरा का रहने वाला था।
मृतक किसानी के साथ प्रापर्टी डीलिंग का भी काम किया करता था। जिस तरह से युवक की अधजली लाश मिली है उससे पुलिस यहीं मानकर चल रही है कि उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
यह भी देखें :
VIDEO: प्लास्टिक-तिरपाल गोदाम में लगी आग…आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड मौके पर