Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

टीम इंडिया को बड़ा झटका…यह बल्लेबाज टीम से बाहर…न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे…

नॉटिंघम। वल्र्ड कप-2019 में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। शानदार फार्म में चल रहे ओपनर बैट्समैन शिखर धवन चोट की वजह से तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। शिखर वल्र्ड कप के अपने दूसरे ही मैच में शतक जड़ा था।

गब्बर के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। यानी 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों के पहले ही टीम इंडिया को यह झटका लगा है।



गौरतलब है कि रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट खा बैठे थे, लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 109 गेंदों में 117 रनों की चमकदार इनिंग्स खेली।

इसके बाद धवन चोट की वजह से फील्डिंग करने नहीं उतरे और उनकी जगह रवींद्र जडेजा ने पूरे 50 ओवर फील्ड में गुजारे। धवन के अंगूठे में फैक्चर है। नॉटिंघम में स्कैन के बाद यह पता चला।
WP-GROUP

अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे। अब उनकी जगह केएल राहुल टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में उसे गंभीरता से नहीं लिया गया, लेकिन जब सूजन कम नहीं हुई तो उनके अंगूठे का स्कैन किया गया और तब फ्रैक्चर की बात सामने आई।

शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है। धवन ने 2015 के वल्र्ड कप में 51.50 की औसत से 412 रन बनाए थे, जिसमें उनके दो शतक शामिल रहे। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013-2017) में भी धवन का जोरदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 77.88 की औसत से तीन शतकों के साथ 701 रन बनाए।

यह भी देखें : 

फानी के बाद एक और चक्रवात…गुजरात के तट में 12-13 को दे सकता है दस्तक…रफ्तार होगी 115 किलोमीटर प्रतिघंटा…देखें LIVE…

Back to top button
close