क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी के रेलवे स्टेशन में दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार…एक मैगजीन व 13 नग जिंदा कारतूस बरामद…

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में मंगलवार को दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों के पास से एक मैगजीन एवं 13 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।

रेलवे स्टेशन में गश्त कर रही जीआरपी पुलिस ने जब दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से मिली चीजें देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। आरोपियों के पास से एक मैगजीन और 13 नग जिंदा कारतूस देशी पिस्टल बरामद किया गया।



जीआरपी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपी हथियार तस्कर है। साथ ही पुलिस को आशंका है कि आरोपियों का छत्तीसगढ़ में हुए लूटपाट आदि कुछ घटनाओं में इनके तार जुड़े हुए हैं।
WP-GROUP

आरोपियों का संबंध उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ और बिहार के मुंगेर से होना बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपियों से कई और अहम जानकारी पुलिस को मिल सकती है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी देखें : 

राहुल गांधी 15 को रायपुर में रहेंगे एक घंटा…देंगे PCC नेताओं को महत्वपूर्ण चुनावी टिप्स…

Back to top button
close