VIDEOछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: जनता कांग्रेस और गठबंधन की बैठक में बोले जोगी… हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार…खरीद-फरोख्त की कोशिशें शुरू…पार्टी को अपने प्रत्याशियों पर पूरा भरोशा…

रायपुर। जनता कांग्रेस के सुुप्रीमो अजीत जोगी ने बुधवार को गठबंधन वाली अपनी पार्टी की बैठक बुलाई। इस बैठक में पार्टी से जुटे सभी विधायक प्रत्याशी शामिल हुए। बैठक में श्री जोगी ने सभी प्रत्याशियों से चर्चा कर मतगणना के संबंध में चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री जोगी ने कहा कि हम पूरी बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं। गठबंधन के सवाल में उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ेगी। 11 को जो परिणाम आएगा वह सबको चौका देगी। कांग्रेस-भाजपा से भी गठबंधन नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री रमन सिंह के आखरी बाल पर छक्का मारने के बयान पर उन्होंने कहा कि रमन सिंह जब आयुर्वेद कॉलेज में छात्र थे तब उन्होंने बल्ला तक नहीं पकड़ा। अचानक इतने बड़े खिलाड़ी कब बन गए। उस समय छक्का नहीं लगा पाए तो अब छक्का क्या लगाएंगे।

विधायकों के खरीद फरोख्त पर कहा कि हमारे दो विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की गई है। लेकिन हमारे उम्मीदवारों पर पूरा भरोसा है। वे कोई भी कीमत पर टस से मस नहीं होंगे। बैठक में बसपा, सीपीआई के अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे।

यह भी देखे : रमन सिंह में अब छक्का मारने की ताकत नहीं… उम्र हो चुकी है: भूपेश 

Back to top button
close