छत्तीसगढ़

हथबंध के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची…कपलिंग टूटने से दो भागों में बटी गाड़ी…

रायपुर। रायपुर से होकर बिलासपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी कल दुर्घटनाग्रस्त होते बाल-बाल बची। हथबंध रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी अचानक दो भागों में बट गई लेकिन इसके बावजूद गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई और वह बाल-बाल बच गई। इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।



हथबंध रेलवे स्टेशन के रिंगनी फाटक के पास कल रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी का कपलिंग टूट गया और मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। हालांकि रेलवे प्रशासन के लिए अच्छी बात यह रही कि मालगाड़ी इसके बावजूद दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई।
WP-GROUP

इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लेने के बाद मालगाड़ी के दोनों भागों को जोड़कर वापस गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। इस दौरान मालगाड़ी करीब घंटे भर तक घटना स्थल पर ही खड़ी रही।

यह भी देखें : 

चुनाव के चलते दसवीं-बारहवीं परीक्षा के समय सारिणी में आंशिक संशोधन…

Back to top button
close