Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

कार में लड़कियों का यौन शोषण करके बनाते थे VIDEO…50 से ज्यादा को बनाया निशाना…गिरफ्तार

तम‍िलनाडु के कोयंबटूर ज‍िले में एक ऐसे ग‍िरोह का खुलासा हुआ है जो सुनसान इलाके में जा रही लड़क‍ियों को कार में खींचकर उसका रेप करता था, फ‍िर उसका वीड‍ियो बनाकर रखते थे। अब तक इस गैंग ने 50 से ज्यादा लड़क‍ियों को इस तरह न‍िशाना बनाया है। इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब एक 19 साल की छात्रा इस गैंग का श‍िकार बनी।

12 फरवरी को पोलाची में एक मामला सामने आया था। इसमें 4 युवकों ने एक छात्रा को कार के अंदर खींचकर उसका रेप क‍िया और वीड‍ियो बनाया। जब इस केस की जांच हुई तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। यह गैंग अब तक पचास लड़कियों को अपना निशाना बना चुका है।



एक मामले में पड़ताल करते हुए पकड़े गए युवकों ने खुलासा क‍िया कि वे अब तक इस तरह से लगभग 50 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। युवकों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज करने के साथ ही उनके ऊपर गुंडा ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। अब केस सीबीसीआईडी को ट्रांसफर किया जा रहा है।

पुल‍िस के अनुसार, 19 साल की एक छात्रा को कुछ लड़कों ने एक कार के अंदर खींचकर उसका रेप किया। 12 फरवरी को हुई इस घटना में युवकों ने छात्रा के कपड़े फाड़ने से लेकर उसके साथ रेप करने तक का वीड‍ियो बनाया था। उसके गले में पड़ी सोने के चेन भी छीन ली थी।
WP-GROUP

छात्रा की शिकायत के बाद पोलाची पुलिस ने केस दर्ज क‍िया। यह केस मीडिया में उछला तो पुलिस ने भी उतनी ही तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी। पोलाची ईस्ट पुलिस ने 4 लड़कों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा इस नेटवर्क से जुड़े 4 और लोगों की ग‍िरफ्तारी की गई है। अभी इस नेटवर्क से जुड़े लोगों पर कार्रवाई चल रही है। पुल‍िस की पूछताछ में इस गैंग से हैरान कर देने वाले और खुलासे होने की बात कही जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : प्रेमिका की मांग से परेशान इस कांग्रेस नेता की थी आत्महत्या…

Back to top button
close