छत्तीसगढ़

बिना मान्यता दे दी डिग्री

रायपुर। पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा संचालित अंबेडकर अस्पताल में बीएएसएलपी कोर्स के दो बैचों 2013-14 और 2014-15 को बिना मान्यता के ही डिग्री दे दी गई। इसकी जानकारी बुधवार को दोनों बैचों के छात्रों ने पत्रवार्ता में दी। उन्होने कहा की हमारे बैंचो के मान्यता प्राप्त नही होने के बावजूद भी हम लोगो को चार साल तक गुमराह किया गया। साथ ही हमें डिग्री भी दे गयी।
उन्होने कहा की जब हमें प्रवेश के एक साल बाद आरटीआई के माध्यम से पता चला कि भारतीय पुनर्वास की ओर से काफ ी अनियमिता के कारण कोर्स संचालित करने के लिए दोनो सत्र के लिए मान्यता नही दी गई है।
इस सम्बध में विभागाघ्यक्ष डॉ हंसा बंजारा और कोर्स सहसंचालिका डॉ वर्षा मुंगटवार से बात की तो उन्होने गुमराह करते हुए सभी कागजात होने की बाते कही और 4 साल तक हमें गुमराह किया। बना मान्यता के नामांकन पत्र और परीक्षा आयुष विश्वविद्यालय की ओर से लिया गया और डिग्री भी वितरीत कि गई।
मान्यता नही होने के कारण आज वर्तमान में छात्रों का आरसीआई से रजिस्ट्रेशन नही हुआ है, जिससे नौकरी के लिए आपात्र घोषित हो रहे है और बेरोजगार हो रहे है। साथ ही उच्च शिक्षा एमएसएलपी ;पीजीद्ध कोर्स करने की अनुमति नही दी गई।
इस सम्बध में फर्जीवाणा की शिकायत के लिए एफण्आईण्आर कराने के लिए मौदापारा थाना दो बार गए किन्तु हमारी शिकायत दर्ज नही हुई।
छात्रो ने कहा की इस सम्बध में जनदर्शन में शिकायत की है । मंत्री अजय चंद्राकार से मुलाकात भी की गई किन्तु निराकरण नही हुआ।

Back to top button
close