
रायपुर। कोटा विधायक रेणु जोगी ने इस बार फिर से कोटा विधानसभा से चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। प्रदेश की कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनने के लिए श्रीमती जोगी ने पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अपनी दावेदारी पेश की है।
इस दौरान रेणु जोगी का कहना है कि मैं इसी क्षेत्र से विधायक रही हूं, इसलिए मेरी दावेदारी तो स्वाभाविक है इसलिए मैं अपनी दावेदारी पेश कर रही हूं। खबर है कि अब तक रेणु जोगी समेत 14 फार्म कोटा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में लिए जा चुके हैं।