Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

आज आठ हजार ड्राइवर भूखे पेट चलाएंगे ट्रेन…विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल…

रायपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेल चालक भूख हड़ताल पर हैं। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के देश व्यापी हड़ताल में रायपुर रेल मंडल में 1500 और जोन स्तर पर आठ हजार ट्रेन चालक शामिल हैं।

ये चालक आज भूखे पेट ट्रेन चलाएंगे। रेल अफसरों ने रनिंग स्टाफ से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का एसोसिएशन के पदाधिकारियों को न्योता दिया है।



रेलवे की ट्रेन परिचालन से जुड़े रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की प्रस्तावित 17 जुलाई की रेल रोको आंदोलन और उससे पहले 15 और 16 जुलाई को 24 घंटे तक की भूख हड़ताल को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। 
WP-GROUP

एसोसिएशन के अनुसार किलोमीटर का भत्ता रिवाइज, रनिंग कर्मचारियों की पेंशन पर सुनवाई, सेफ्टी कमिटी की सिफारिशों को लागू करने, पूर्व की पेंशन व्यवस्था को लागू करते हुए नए पेंशन की प्रणाली बंद करने, क्रू बोर्ड की मांग अनुसार वर्किंग के घंटे तय किए जाने की प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

आज से राज्यभर में बनाए जाएंगे नए राशन कार्ड…58 लाख 54 हजार कार्डों का होगा नवीनीकरण…

Back to top button
close