खेलकूदवायरलस्लाइडर

शराब के नशे में इस बल्लेबाज ने मारे थे 175 रन…टीम ने रचा था इतिहास…

दक्षिण अफ्रीका ने आज ही 13 साल पहले (12 मार्च, 2006) जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में इतिहास रचा था। अफ्रीकी टीम ने वनडे इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया, जिससे क्रिकेट फैंस दंग रह गए थे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बना डाले थे, जो उस वक्त का सबसे बड़ा स्कोर था। तब किसी ने सोचा नहीं होगा कि इतने बड़े स्कोर के बाद भी कोई टीम हार सकती है।
वनडे इंटरनेशनल में हासिल किए गए बड़े लक्ष्य

-435 साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 2006

-372 साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2016

-361 इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2019

-360 भारत vs ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013

-359 ऑस्ट्रेलिया vs भारत, मोहाली, 2019



दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो हर्शल गिब्स थे। जिन्होंने 111 गेंदों में 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। बताया जाता है कि उस मैच के दौरान वह शराब के नशे में थे और नशे की हालत में ही उन्होंने वह पारी खेली थी।

खुद गिब्स खुलासा कर चुके हैं कि वह शराब के नशे में थे। गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी ‘टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड’ (To the point: The no-holds-barred) में बताया है कि उस मैच से पहले की रात उन्होंने काफी शराब पी थी और मैच वाले दिन वह हैंगओवर में थे।
WP-GROUP

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी ने भी अपनी किताब में इस बारे में जिक्र किया है। उन्‍होंने लिखा, ‘सोने से ठीक पहले मैंने अपने होटल के कमरे से बाहर देखा कि गिब्‍स अभी भी वहां है। गिब्‍स जब सुबह नाश्‍ते के लिए आए थे, तब भी वो नशे में दिख रहे थे।’

उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग की 105 गेंदों में 164 रनों (9 छक्के, 13 चौके) की तूफानी पारी की बदौलत 434/4 रन बनाए थे। तब वनडे इतिहास में पहली बार किसी टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। आखिरकार इस मैच का नतीजा हैरान कर देने वाला रहा।

साउथ अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते 438/9 रन बना डाले और ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला एक विकेट से गंवा बैठा। इसके लिए जिम्मेवार थे हर्शल गिब्स, जिन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 7 छक्के जड़े। उन्हें कप्तान ग्रीम स्मिथ का अच्छा साथ मिला, स्मिथ ने 55 गेंदों में 90 रन ठोके। इस मैच में दोनों ओर से कुल 87 चौके और 26 छक्के लगे थे।

साउथ अफ्रीका ने सीरीज 3-2 से जीत ली। सबसे बढ़कर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिक लुईस के 10 ओवर में अफ्रीकी टीम ने 113 रन लूटे, जो वनडे इंटरनेशनल की एक पारी में किसी गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर है। फिलहाल पाकिस्तान के वहाब रियाज इस शर्मनाक रिकॉर्ड में दूसरा स्थान रखते हैं। वहाब ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 110 रन लुटाए थे।

यह भी देखें : 

प्रीमियर लीग का छठवां दिन…महावीर 11 को हराया इलेवन स्टार ने…निहाल चुने गए मैन ऑफ द मैच

Back to top button
close