
रायपुर। विधानसभा चुनाव के बाद जनता कांग्रेस ने भी आज समीक्षा बैठक की। जिसमें कार्यकर्ताओं से पूछा गया कि अधिकांश स्थानों पर जनता कांग्रेस के प्रत्याशी क्यों हारे। जिसपर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से पहुंचे कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों ने अपनी बात रखी।
वहीं कुछ लोगों ने बसपा से गठबंधन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर गठबंधन नहीं होता तो संभवत: कई विधानसभाओं में जनता कांग्रेस के प्रत्याशी ही उस क्षेत्र में अपना परचम लहराते। समीक्षा बैठक में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हार को लेकर बसपा से हुई गठबंधन को लेकर जमकर भड़ास निकाली हैं। इसी बीच पार्टी ने फैसला लिया है कि पूर्ण कर्जमाफी और शराबबंदी को लेकर 18 फरवरी को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की जोगी बंगले में यह चुनाव की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस दौरान पार्टी के सुप्रीमों अजीत जोगी, लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, कोंटा विधायक रेणु जोगी, विधान मिश्रा, पूर्व विधायक आर.के.राय, अमीत जोगी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।